बिहार में सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, साल भर के मासूम के सिर से छिना पिता का साया

Bihar Road Accident: बिहार के बगहा में एक सड़क हादसे ने पूरे घर को उजाड़ दिया. मासूम के सिर से पिता का साया छिना और घर में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2025 11:56 AM
an image

Bihar Road Accident: पश्चिम चंपारण के पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा धाना क्षेत्र के धनहा व बासी मुख्य पथ में डीही चौक के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है .जबकि बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मृत बाइक चालक की पहचान थाना क्षेत्र के दौनहा नवका टोला गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र महेश चौधरी के रूप में हुई है.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

जानकारी के मुताबिक, महेश अपने 18 वर्षीय चचेरा भाई दीपू चौधरी के साथ नैनहां रेता में खेती-बाड़ी कर गेहूं का पटवन कर रात्री में करीब साढ़े सात बजे वापस बाइक से गांव आ रहे थे. डीही चौक के समीप तेज गति से आ रहे बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें महेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपू चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच दीपू को निजी अस्पताल उत्तर प्रदेश जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां घायल का इलाज चल रहा है.

ALSO READ: Bihar Band Live Updates: पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC पर मचा घमासान

ट्रैक्टर छोड़कर भागा चालक

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम पीछा करते अस्पताल तक आई परंतु ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर मृतक के घर पर रखा गया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. वहीं पुलिस ने मौके से मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से परिजनों व ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर रखा गया था उसे जप्त कर लिया गया है.पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी है.

घर में अकेला कमाने वाला था युवक

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर विलाप कर रही थी कि अब इन सबों का कौन सहारा होगा. लोग उसे ढाढस बढ़ा रहे थे. मृतक के बुजुर्ग पिता राजेन्द्र चौधरी और माता रुग्दी देवी ने बताया कि परिवार में यही कमाने वाला था अब परिवार कैसे चलेगा.घटना के बाद गांव में मातम पसरा रहा.

मृतक की 6 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

मृतक के चाचा रामाज्ञा चौधरी व सुरेश चौधरी ने बताया कि महेश की विगत 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. जिससे दो छोटे छोटे बच्चे है. एक बच्चा साढ़े तीन वर्ष व एक वर्ष मासूम है.परिवार में कमाने वाला सिर्फ वही था माता पिता वृद्ध है ऐसे में परिवार पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version