Bihar Train News: इस जिले में पोरबंदर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एसी कोच का शीशा चकनाचूर, यात्रियों के बीच हड़कंप

Bihar Train News: बिहार में अब पोरबंदर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी को लेकर खबर सामने आ गई है. बेतिया रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद एसी कोच का शीशा चकनाचूर हो गया. यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

By Preeti Dayal | June 30, 2025 11:42 AM
an image

Bihar Train News: बिहार में एक के बाद एक ट्रेन में घटनाओं से जुड़ी खबर सामने आ रही है. पहले दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट हुई. उसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. तो वहीं, अब पोरबंदर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी को लेकर खबर सामने आ गई है. दरअसल, पोरबंदर एक्सप्रेस (मुजफ्फरपुर-जयपुर एक्सप्रेस) बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से गुजर रही थी. तभी रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. यानी कि, यह घटना मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर हुई. देखते ही देखते यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

बी4 एसी कोच की खिड़की का शीशा चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के कारण पोरबंदर एक्सप्रेस का बी4 एसी कोच की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. हालांकि, वहां पर बैठे यात्री बाल-बाल बच गए. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वहीं, इस घटना के बाद यात्रियों के बीच भय का माहौल कायम हो गया. इस घटना के कारण एक्सप्रेस ट्रेन को नरकटियागंज के पास रोकना पड़ गया. जिसके बाद रेलवे मैकेनिकों ने टूटे हुए खिड़की के शीशे को फिलहाल के लिए टेपिंग कर दी और तब जाकर ट्रेन रवाना हुई. इधर, घटना को लेकर ट्रेन में तैनात टीटीई ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

वहीं, दूसरी तरफ रेल प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, रेलवे द्वारा स्टेशन और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. खबर की माने तो, कोई भी यात्री घटना में चोटिल नहीं हुए हैं. हालांकि, उनकी ओर से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़े किए गए. यात्रियों ने मांग की है कि, रेलवे और पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आगे कभी भी इस तरह की घटना ना हो सके.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार के वोटर्स 25 जुलाई तक कर लें ये काम, नहीं तो लिस्ट से कट जाएगा नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version