Video: 15 दिनों बाद पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, दर्जनों लोगों को किया था जख्मी, देखिए रेस्क्यू का वीडियो

Leopard Rescue: पश्चिम चंपारण के बगहा से एक तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि 10 दिसम्बर से पिपरासी इलाके में तेंदुआ ने आतंक मचा रखा था. आज वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2024 2:00 PM
an image

Leopard Rescue: पश्चिम चंपारण के बगहा से एक तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि 10 दिसम्बर से पिपरासी इलाके में तेंदुआ ने आतंक मचा रखा था. लिहाजा वीटीआर के सीएफ डॉ. नेशामणि ने नाटकीय ढंग से रेस्क्यू टीम को एक बकरा लोहे के पिंजरे के पास बांधने की सलाह दी. आज करीब 15 दिनों के बाद उसी लोहे के पिंजरे में तेंदुआ को कैद कर लिया गया है. जिसके बाद दियारा के लोगों समेत वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है.

बताया जा रहा है की वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटककर गंडक दियारा के रास्ते रिहायशी इलाके में तेंदुआ आ पहुंचा था. जिसे आज पिपरासी के नोनीया टोली गांव में बिन्दा चौहान के घर के समीप वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है.

तेंदुआ ने दर्जनों लोगों को किया था जख्मी

बता दें की पिपरासी सीमा से सटे धनहा के बंसी टोला क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों को इसी तेंदुआ ने हमला कर जख्मी किया था. वहीं दियारा में कई मेमनों/बकरों को भी तेंदुआ नें अपना निवाला बना लिया था. इसके खौफ़ से लोग खेती-बाड़ी करने भी नहीं जा रहे थे. ग्रामीणों के साथ-साथ किसान और बच्चे भी दहशत में रह रहे थे.

Also Read:  सांसद के बेटे ने विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल, डेब्यू मैच में खेली 41 रनों की पारी

लेकिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम की चालाकी के आगे शातिर तेंदुआ की नहीं चली और शिकार की फिराक में तेंदुआ खुद शिकार हो गया. जिसे सुरक्षित पिंजरे में रखकर वन विभाग की टीम उसका मेडिकल जांच करवाकर वीटीआर के घने जंगल में छोड़ने की कवायद में जुटी है. इस बात की पुष्टि बगहा रेंजर सुनील कुमार ने किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version