फ्री फायर गेम और एक तरफा प्रेम बना काल, साजिद और फैज ने मिलकर इम्तियाज का गला रेता, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
West Champaran News: पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव के 7वीं के छात्र इम्तियाज अहमद के अपहरण और हत्या केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इम्तियाज की हत्या उसके दो दोस्तों ने क्यों की इसका पता चल गया है.
By Paritosh Shahi | April 16, 2025 6:19 PM
West Champaran News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने 12 अप्रैल 2025 को शिकारपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा इम्तियाज घर से स्कूल जाने के बाद लापता हो गया. कुछ समय बाद, मृतक के मोबाइल से उनके व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाला मैसेज प्राप्त हुआ था.
हत्या की वजह का हुआ खुलासा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू किया और किशोर का शव 14 अप्रैल 2025 को बगहा जिले के तउलाहा रेलवे ट्रैक के पास बरामद किया. जांच के दौरान, मृतक के दो दोस्तों साजिद हुसैन और फैज अरशद की संलिप्तता सामने आई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते थे और मृतक से जलते थे. इसी जलन के कारण, उन्होंने 12 अप्रैल को इम्तियाज को हरदिया चौक पर बुलाया, नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर उसकी हत्या कर दी.
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या, अपहरण और फिरौती की मांग सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि इम्तियाज अली और साजिद हुसैन दोनों एक ही लड़की से एक तरफा प्रेम करते थे. साजिद हुसैन, फैज अरशद और इम्तियाज तीनों ऑनलाईन फ्री फायर गेम खेला करते थें. यह गेम इम्तियाज अली काफी अच्छा खेलता था. इन सभी बातों से उसके दोनों दोस्त साजिद हुसैन और फैज अरशद जलते थे. इसी वजह उसकी हत्या कर दी.