Road Accident: एक साथ उठी परिवार के चार लोगों की अर्थी, सड़क हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार

Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हाहाकार मच गया.

By Paritosh Shahi | March 21, 2025 9:24 PM
an image

Road Accident, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेरियारी कंपार्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे यात्रियों से भरी एक ऑटो सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. इस दौरान ऑटो में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. जिसमें ऑटो का ड्राइवर आमिन महतो भी शामिल है.

इलाज करा के आ रहे थे वापस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाल्मिकी नगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के उपरांत वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम मे भेड़िहारी कंपार्ट के नजदीक घटना घटित हुई. सूचना पर तत्काल पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर पहुंचाया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों के नाम

इस भीषण हादसे में प्रियंका देवी पति राकेश कुशवाहा, अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु 7 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:  समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version