Gang war in West Champaran: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में गैंगवार में एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार को सुबह खेतों में खून से लथपथ लाश मिली.लाश के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली. मृतक की पहचान पूर्वी नौतन के बुलेट पटेल के रूप में की गई है
गैंगवार में एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या
बैरिया थाना क्षेत्र के बथना सरेह में गैंगवार के दौरान एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार सुबह लोग खेतों की तरफ गए थे. जहाँ खेतों में खून से लथपथ लाश मिली. लाश को देखते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया. मृतक की पहचान पूर्वी नौतन के बुलेट पटेल के रूप में की गई. उसके बाद लोगों घटना की जानकारी परिजनों तक पहुचाई.
उत्तर प्रदेश से मंगाकर बेतिया में बेचता था शराब
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि बुलेट गंडक नदी के सहारे उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर बेतिया में बेचा करता था.वहीँ मृतक के भाई सुरेश पटेल ने बताया कि रात में किसी ने मेरे भाई को मिलने के लिए बुलाया था. घर से लगभग 7 किलोमीटर दूर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी.सुबह हमें इस घटना की जानकारी मिली तो हम यहाँ पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : 10 दिन में नहीं हुई बारिश तो सूखे की चपेट में आ जायेगा बिहार का नालंदा
पुलिस ने पहले भी किया था शराब के साथ गिरफ्तार
वहीँ पुलिस का मानना है कि शराब तस्कर के दो गुटों में गोलीबारी हुई और गैंगवार के दौरान गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही टीम के पुलिस पहुँच गई.और जाँच पड़ताल में जुटी हुई है.पुलिस सूत्रों के अनुसार बुलेट के खिलाफ बैरिया थाने में पुलिस के साथ मारपीट शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने 8 अगस्त 2020 को बुलेट को शराब के साथ गिरफ्तार भी किया था.
अब राशन डीलरों पर कसेगा शिकंजा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने उठाया यह जरूरी कदम
Election Express Video: चनपटिया की जनता ने तीखे सवालों से जनप्रतिनिधियों को घेरा, चौपाल में विधायक ने दिए जवाब
Kolkata News: बंगाल की कट्टरपंथी राजनीति के एक युग का अंत, नहीं रहे वरिष्ठ कामरेड अजीजुल हक, 83 साल की उम्र में निधन
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं थम रही पथराव की घटना, अब इस जिले में की गई रोड़ेबाजी, 4 लोग गिरफ्तार