पश्चिम चंपारण में एक साथ उठी परिवार के चार लोगों की अर्थी, एक झटके में उजड़ गया परिवार, छाया मातम

West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण में भीषण रोड एक्सीडेंट में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतक के पिता ने कहा कि अब मेरे बेटे के निशानी के रूप में सिर्फ एक पोता बचा है.

By Paritosh Shahi | April 7, 2025 5:34 PM
an image

West Champaran, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पति और दो बच्चों के बाद पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड दिया. “अब अजीत के निशानी के रूप में हमार पोता प्रिंस ही जिंदा बा. उहो बची की ना कहल मुश्किल बा, पांचों पूजा करे गइल रहले सन”, यही कहकर पचरुखिया निवासी फुन्नी राम जोर जोर से रोने लगे. भीषण हादसे के बाद पूरे पचरुखिया गांव में सन्नाटा पसरा रहा. हर ओर इस हादसे की चर्चा हो रही है. शहर से लेकर गांव तक सभी हादसे से मर्माहत है.

कैसे हुआ हादसा

रामनगर – लौरिया मुख्य मार्ग पर महुई गांव कि मोड के समीप एक दर्दनाक हादसे में पति और दो बच्चों की मौत के बाद मृतक कि पत्नी ने भी रात में गोरखपुर जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. उनका 2 साल का बच्चा प्रिंस जख्मी हालत में जीवित है. जिसका इलाज जारी है. मृतक के पिता ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनका बेटा अजीत राम और पतोहु सुनीता देवी अपने तीन बेटों मनु , रितिक और प्रिंस के साथ बाइक से आ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार आई 20 रजिस्ट्रेशन नं.डीएल 12सी ई 2989 ने उनको बुरी तरह कुचल दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मृतक के पिता ने ड्राइवर पर लगाया आरोप

इस हादसे में फुन्नी राम के बेटे और दो पोते की मौत हो गई, जबकि पतोहु सुनीता देवी की मौत गोरखपुर इलाज के लिए जाते समय हो गई. पोता प्रिंस भी गंभीर स्थिति में इलाजरत है. मृतक के पिता ने चालक बेतिया निवासी रौशन सिंह (पिता गणेश सिंह) पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मृतकों के परिजन के आवेदन को यातायात पुलिस भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version