भारत में नहीं घुस पाएगा एक भी दुश्मन, संदिग्धों पर पैनी नजर, इंडो- नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान कर रहे यह काम
Operation Sindoor: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव एवं पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा पर गुरुवार की रात से ही और की जा रही लगातार की हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
By Paritosh Shahi | May 9, 2025 3:41 PM
Operation Sindoor, चंद्रप्रकाश आर्य: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच नेपाल से सटे भारत की सीमा पर SSB की अतिरिक्त बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के सभी सीमा चौकिया पर एसएसबी अलर्ट मोड में है. सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही साथ आने जाने वाले सभी लोगों पर एसएसबी पैनी नजर बनाए हुए हैं.
आईडी कार्ड अनिवार्य
गंडक बाराज से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर आईडी कार्ड की किसी का भी प्रवेश भारतीय सीमा में नहीं की जा रही है. इसके अलावा वाहनों की जांच एवं सामानों की स्क्रीनिंग को लेकर स्कैनर मशीन भी गंडक-बाराज पर लगा दिया गया है. साथ ही साथ जंगल क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
शुक्रवार को एसएसबी 65वीं वाहिनी की क्यूआरटी सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भी गश्त किया. एसएसबी 65वीं वाहिनी क्यूआरटी टीम ने शहर में फ्लैग मार्च कर रही है. 65वीं वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एसएसबी लगातार गश्त कर रही है एवं एसएसबी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है.