वाल्मिकीनगर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में उद्योग विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

By Anand Shekhar | March 6, 2024 5:46 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वाल्मिकीनगर में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा कई अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे. इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

500 क्षमता वाला अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर निर्माण को दिया जा रहा है अंतिम रूप

संवेदक रंजीत सिंह ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में चार गेस्ट हाउस, एक ऑडिटोरियम, छात्रावास, बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम और सैकड़ों वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है. मुख्य भवन के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे. सभागार में अत्याधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं. अति विशिष्ट कक्ष, बहुउद्देशीय हॉल, सभागार का निर्माण कराया गया है. इसकी क्षमता 500 है. सुविधा के लिए लिफ्टें लगाई गई हैं. गेस्ट हाउस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कुल 100 कमरे हैं. इसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स और बेहद खास कमरे बनाए गए हैं.

2022 में हुआ था शिलान्यास

बता दें कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी 5 मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. भवन का निर्माण दीपांशु कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है. इसके निर्माण से वाल्मिकीनगर आने वाले पर्यटकों और यहां के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

बराज के नजदीक होने के कारण अद्भुत है कन्वेंशन सेंटर

यह कन्वेंशन सेंटर नारायणी के तट, गंडक बैराज, त्रिवेणी के संगम और पहाड़ों के दृश्य से निकटता के कारण अद्भुत है. यहां से वाल्मिकीनगर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहारा जा सकता है. बुधवार को इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट से किया, जो बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version