बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, शराब तस्करों का रौद्र रूप देख जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में शराब तस्करों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जब वे अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे. इस हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मी और एक किशोरी घायल हो गई.

By Abhinandan Pandey | March 25, 2025 10:57 AM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में शराब तस्कर एवं ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना बगहा अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव की बताई जा रही. जहां सोमवार की रात करीब आठ बजे शराब की सूचना पर छापेमारी करने उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी. इस पहले में कई पुलिसकर्मी जख्मी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ग्रामीणों का रौद्र रूप देख पुलिस के लोग हो गए फरार

पुलिस व ग्रामीणों के इस हमले में छोटेलाल राम के 16 वर्षीय किशोरी सुभनेखा कुमारी भी घायल हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों के रौद्र रुप देख पुलिस वाहन को छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद ग्रामीण पुलिस वाहन को जब्त कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर सेमरा थाना के थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और पुलिस वाहन को मुक्त कराया.

घायलों में दो पुलिसकर्मी और एक किशोरी शामिल

वहीं घायल पुलिसकर्मी समेत एक किशोरी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. बता दें कि, घायलों में उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों में मोतीलाल सहनी व दिनेश कुमार शामिल हैं. वही दूसरी ओर घायलों में डढ़िया गांव के छोटेलाल राम के 16 वर्षीय पुत्री सुभलेखा कुमारी शामिल हैं.

सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने की थी छापेमारी

उत्पाद विभाग बगहा के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेमरा थाना के डढ़िया गांव में शराब कारोबार के साथ शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए डढ़िया गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. तभी कारोबारी व ग्रामीणों ने गोलबंद होकर पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें दो होमगार्ड के पुलिस कर्मी घायल हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर पुलिस वाहन को घेर लिया.

पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना सेमरा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सेमरा पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बूझकर पुलिस वाहन को मुक्त कराया और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से लेते हुए शराब कारोबारी एवं ग्रामीणों को चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: खून और अन्य सबूत किसने और क्यों मिटाए? सुरभि राज हत्याकांड से जुड़े पांच अनसुलझे सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version