खिड़की का टूटा कांच
इस घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के एक बोगी का एक शीशा टूट गया. हालांकि, ट्रेन में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं आई. इस घटना की सूचना आरपीएफ को दी गई. जिसके बाद आरपीएफ ने तत्परता दिखाई और एक को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए बदमाश की पहचान सुदर्शन के रूप में हुई है. आरपीएफ की ओर से बदमाश से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की गई.
आरपीएफ चला रही अभियान
इधर, घटना को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों की माने तो, पकड़े गए शातिरों की उम्र 13 साल से अधिक है. बता दें कि, लगातार बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर हो रहे पथराव के कारण आरपीएफ की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाया जा सके.
मुजफ्फरपुर में हुआ था पथराव
याद दिला दें कि, इससे पहले रविवार को 26502 नंबर की वंदे भारत एक्सप्रेस जब गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही थी, तब मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत महम्मदपुर बलमी गांव के पास कुछ अज्ञात बच्चों ने उस पर पत्थरबाजी कर दी थी. हालांकि, गनीमत रही कि, उस समय वहां कोई यात्री नहीं था.
Also Read: PM Modi in Bihar: ‘बाबा से आप लोगन खातिर प्रार्थना करत बानी’, सोमेश्वर नाथ को नमन कर पीएम मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण