पीएम कुसुम योजना से किसानों को मिलेगी सोलर की सुविधा, जानें कब है आवेदन की अंतिम तिथि

PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. आईये जानते हैं कि इसे लगाने के लिए किन-किन कागजों की जरूरत है.

By Paritosh Shahi | December 27, 2024 6:07 PM
an image

PM Kusum Yojana: किसानों को बिजली के आभाव में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उर्जा विभाग की तरफ से एक नयी योजना शुरू की गयी है, जिसके तहत किसानों को सोलर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि इस योजना का लाभ किसान ले सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी है.

बिहार के किसानों को मिलेगा लाभ

आलोक अमृतांशु ने बताया कि किसान पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. सोलर पावर प्लांट के माध्यम से कृषि कार्यों में सुगमता तो आयेगी ही साथ में उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है. बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा कृषि मिश्रित फीडरों का सोलराइजेशन किया जा रहा है. इससे बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा. एक मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए चार एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आवेदन करने के लिए ये कागजात अनिवार्य

इस योजना पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा सब्सिडी दिया जाएगा. 1 साल के अंदर कोरल प्लांट चालू कर दिया जाएगा. समझौते के तहत किसानों से 25 सालों तक बिजली विभाग खरीदेगी. इस योजना का लाभ किसान, किसान समूह, सहकारिता, पंचायत, किसान उत्पादक संघ,जल उत्पादक संघ, स्वयं सहायता समूह, बिना किसी तकनीकी वित्तीय मापदंड के लाभ ले सकते हैं. आवेदन करने के लिए आवेदकों को पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर अनिवार्य है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version