यूपी में छिप कर रहता था मुकेश
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि लूट कांड के अपराधी मुकेश चौधरी पर बगह पुलिस जिला में पांच, बेतिया जिला में पांच और मोतिहारी जिला में लूट के कांड दर्ज है. अपराधी पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहा था. जिस पर बगहा पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम भी घोषित था. इधर पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज को सूचना मिली कि वह यूपी में छिप कर शरण लिया है. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बाल्मीकिनगर के एसआई उत्तम कुमार,सहायक अवर निरीक्षक शिवकुमार, सिपाही गौतम प्रसाद सिंह एवं चालक सिपाही राकेश कुमार की एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें
हिरासत में भेजा गया अपराधी
विशेष टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य सबूतों के आधार पर यूपी के बुलंदशहर से अपराधी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश पर बगहा पुलिस जिला के बाल्मीकि नगर,बगहा, लौकरिया, पटखौली सहित बेतिया के शिकारपुर, गोपालपुर, लौरिया एवं पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में लूट एवं डकैती के मामले भी दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार मुकेश को न्यायायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: इस वजह से हुई थी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, SIT ने किया चौंकाने वाला खुलासा