सीएम ने पर्यटन विभाग को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पूर्वी चंपारण में विकास का काफी काम करा दिया है. फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है, उसे पूरा किया जाएगा. जिले के चकिया प्रखंड स्थित सीताकुंड धाम के विकास के लिए परिसर के विकास के साथ साथ अच्छी सड़क निर्माण की भी घोषणा की. अरेराज के सोमेश्वरनाथ धाम परिसर के विकास और मंदिर तक आनेवाली श्रद्धालुओं की भीड़ को केंद्र में रखकर पर्यटन विभाग को निर्देश दिए.
तटबंध पर पक्की सड़क का निर्माण
पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर के बीच सड़क संपर्क को और आसान बनाने के लिए बागमती नदी के दाएं तटबंध पर पक्की सड़क का निर्माण होगा. इसके बन जाने से ढाका-पताही-शिवहर-बेलसंड और रुनीसैदपुर के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. 750 साल पुराने घुड़दौड़ पोखर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेहसी के उझीलपुर पंचायत के इब्राहिमपुर में बूढ़ी गंडक पर पुल निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि पुल बन जाने से यहां के लोगों का विकास होगा. साथ ही आवागमन की सुविधा बढ़ेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहले दिन पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर पहुंचे सीएम
बता दें, प्रगति यात्रा के पहले दिन सीएम नीतीश पश्चिम चंपारण के वाल्मिकीनगर पहुंचे. यहां सबसे पहले बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला गए. इसके बाद मझौलिया प्रखंड की शिकारपुर पंचायत के धोकराहां गांव पहुचे. यहां उन्होंने गांव का भ्रमण कर योजनाओं का शुभारंभ किया. सीएम यहां जीविका समूह की महिलाओं से भी रुबरु हुए. जिले की 752 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. साथ ही जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
ALSO READ: Bihar News: साहेबगंज-अरेराज-बेतिया एनएच को हरी झंडी का इंतजार, 5800 करोड़ रुपए होंगे खर्च