Bettiah Raj News: बेतिया राज (कोर्ट ऑफ वार्डस के अधीन) की परिसपंतियों के बिहार सरकार में समाहित होने के बाद सरकारी अमलों में बेतिया राज की भूमि की खोज शुरु की है. भूमि खोज के दौरान जब बेतिया राज के अभिलेखागार में रखे गये अभिलेखों को खंगालने का काम किया गया तो वहां से अन्य कई सौ एकड़ भूमि का पता चला. जिसकी सूची बनाकर राज प्रबंधक ने विशेष सर्वे कार्यालय में जमा करा दिया है. बेतिया राज प्रबंधक के प्रभार में मौजूद अधिकारी अनिल कुमार सिंहा ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के माध्यम से विशेष बंदोबस्त पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में सामने आये नये जमीनों को भी सर्वे में बेतिया राज के नाम पर दर्ज करने की बात कही है. इधर बेतिया राज के शीशमहल में रखे गये कई ऐतिहासिक धरोहरों को आमजन के दर्शनार्थ भितिहरवा स्थित संग्रहालय को सौंप दिया गया. अब जब अभिलेखागार के संचिकाओं को खंगालने का काम हुआ तो एक चौकानेवाला तथ्य सामने आया.
संबंधित खबर
और खबरें