पश्चिम चंपारण में 50 करोड़ की 50 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई
West Champaran: नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे मझौलिया थाना के सिरिसिया गांव निवासी छोटू साह को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया.तस्करी का यह खेप बिहार में हाल के वर्षों में सबसे बड़ी खेपों में से एक है.
By Paritosh Shahi | June 15, 2025 7:43 PM
West Champaran: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 50 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी से यह खेप लाया जा रहा था. यह कार्रवाई पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर में 14 जून की देर रात हुई. जिसमें 50 किलो चरस बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर छाेटू शाह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पर मामला दर्ज किया गया है.
नेपाल से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश के दौरान हुई गिरफ्तारी
एसएसबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस की तस्करी हो रही है, जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में बांटने की योजना है. इस सूचना पर एसएसबी की 47वीं बटालियन ने संभावित मार्गों पर जाल बिछाई थी. देर रात पुरुषोत्तमपुर के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया. जवानों ने उसे रोका तो तलाशी में उसके पास से 50 किलो चरस बरामद हुई. तस्कर की पहचान छोटू साह के रूप में हुई. एनडीपीएस एक्ट के तहत छोटू साह पर मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में छोटू साह ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि वह नेपाल से चरस लाकर बिहार और अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाला था.
ड्रग नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट की आशंका
एसएसबी सूत्रों ने आशंका जताई है कि यह तस्करी किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती है, जो नेपाल से भारत के रास्ते मादक पदार्थों की आपूर्ति करता है. बरामद खेप की मात्रा और गुणवत्ता से साफ है कि तस्करी संगठित नेटवर्क के जरिए हो रही थी. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर छोटू साह से सीमा पार के नेटवर्क, सहयोगियों और डिलीवरी पॉइंट्स को लेकर पूछताछ की जा रही है.