VTR के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की नियत से छिपे थे 2 अपराधी, बगहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बगहा पुलिस ने वाल्मीकि नगर के जंगलों में छिपे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

By Anand Shekhar | May 12, 2024 5:40 PM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाने की पुलिस ने वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (VTR) के नौरंगिया जंगल से एक देशी बंदूक और एक जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नौरंगिया जंगल में छुपे हुए थे. यह जानकारी एसडीओपी कुमार देवेन्द्र ने दी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

कुमार देवेन्द्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नौरंगिया जंगल के राजगढ़ी मंदिर से 500 मीटर दूर जंगल में एक पेड़ के नीचे कुछ अपराधी छुपे हुए हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौरंगिया थाना प्रभारी अजय कुमार व पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो लोगों को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 40 वर्षीय ठगाई बीन और 55 वर्षीय मानसी बीन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया वार्ड संख्या 15 के रहने वाले हैं. इसके साथ ही उनके पास से एकनाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. दोनों को थाना परिसर में लाकर पूछताछ की गयी.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाने में कांड संख्या 37/24 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य बगहा

Also Read: सीतामढ़ी में घर में सोए युवक की गला रेतकर हत्या, पांच दिन पहले मिली थी धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version