West Champaran News: दहेज लोभियों ने अपाचे बाइक नहीं देने पर ले ली जान, लड़की के पिता की बात जान रह हो जायेंगे परेशान

West Champaran News: मृतिका के पिता राजकुमार यादव ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को हिंदू रीतिरिवाज से धूमधाम से शादी हुई थी और मैं अपने समर्थ के अनुसार उपहार भी दिया था. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दामाद अपाची बाइक की डिमांड करते आ रहे थे. मैं उनको आश्वस्त किया था कि शीघ्र में गन्ना के पेमेंट आते ही बाइक दिला दूंगा.

By Paritosh Shahi | April 9, 2025 8:06 PM
an image

West Champaran News, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस जिला बगहा में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में अपाचे बाइक नहीं देने पर 20 वर्षीय नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह करीब 9 बजे नव विवाहिता की मरने की सूचना गांव के लोगों ने मृत पूजा कुमारी के पिता व नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर मोहल्ला निवासी राजकुमार यादव को दी. सूचना मिलते ही राजकुमार यादव चीउटहा थाना के मारजादपुर पहुंचे जहां मृतिका के पति संजय यादव ससुर और भाई ने बताया की तबीयत खराब है, इलाज के लिए हरनाटाड ले जा रहे हैं. जैसे ही पूजा के पिता अंदर जाकर पूजा को देखा दंग रह गए पूजा की जान जा चुकी थी, शव बेड पर पड़ा हुआ था.

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया

बेटी का शव देख राजकुमार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल भेज दिया और मृत परिजन व स्थानीय लोगों से जानकरी जुटाई. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां प्रभारी डीएस डॉ अशोक कुमार तिवारी की देख रेख में वरीय डॉ एसपी अग्रवाल, डॉ संजय कुमार गुप्ता ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले पिता

मृतिका के पिता राजकुमार यादव ने बताया कि मैंने अपने समर्थ के अनुसार उपहार दिया था. लेकिन दामाद अपाची बाइक की डिमांड करते आ रहे थे. मैं उनको आश्वस्त किया था कि शीघ्र में गन्ना के पेमेंट आते ही बाइक दिला दूंगा. इसी बीच बुधवार को सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरी भी पुत्री पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी गई है . मैं वहां पहुंचा तो पूजा को मृत पाया .

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास मेरा दामाद उसका भाई महेश यादव,पिता, माता आदि ने मिलकर मेरी पुत्री कि हत्या कर दी हैं . मामले में पुलिस जांच कर रही है. चीउटहां थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के लिए बोला गया है. आवेदन मिलने के साथ प्राथमिक दर्ज की जाएगी. पुलिस हत्या से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version