West Champaran News: खेत में गए थे माता-पिता, अपराधी ने घर में घुसकर नाबालिग बेटी से कर दिया दुष्कर्म, इलाके में आक्रोश

West Champaran News, चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा : पश्चिम चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी युवक उसी गांव का निवासी है जहां की नाबालिग रहने वाली है. दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया है.

By Paritosh Shahi | April 20, 2025 4:23 PM
an image

West Champaran News: परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार को जब नाबालिग के माता-पिता काम के सिलसिले में खेत गए थे, तब आरोपी युवक ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जेल भेजा गया आरोपी

पुलिस ने बिना देर किये कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक पिंटू पटेल को गिरफ्तार कर लिया. धनहा प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नाबालिग के माता के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

बख्शा नहीं जायेगा दोषी

एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने पीड़िता के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और न्याय की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को सजा दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

गांव के लोगों में गुस्सा

इस घटना से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और न्याय की प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version