लालू ने क्या कहा जिसके बाद लड़की ने लगा ली फांसी? परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

West Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के नौरंगिया में एक 19 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की की शादी 9 अप्रैल को होने वाली थी. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लड़की के भाई ने बताया कि जिस लड़के के उसकी शादी होने वाली थी उसने ही मेरी बहन को अंतिम बार कॉल किया था.

By Paritosh Shahi | April 6, 2025 7:04 PM
an image

West Champaran,चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण के पुलिस जिला बगहा के नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया में शादी के पहले होने वाले पति के साथ फोन पर हुई किसी बात को लेकर 19 वर्षीय युवती काजल कुमारी ने फांसी लगा खुद की जान ले ली. नौरंगिया पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

अचानक गुमसुम हो गई काजल

मृतका के भाई संतोष चौधरी ने बताया कि काजल की शादी बगल के गांव झरहरवा में लालू साहनी से तय हुई थी. शादी 9 अप्रैल को होनी थी. इसे लेकर मेरे तरफ से सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी थी. यहां तक की शादी के कार्ड भी छप चुके थे. इसी बीच शनिवार की रात करीब 8 या 9 बजे लोग शादी का कार्ड इकट्ठा कर रहे थे. उसी समय काजल के मोबाइल पर उसके होने वाले पति का फोन आया और फोन पर क्या बात हुई पता नहीं चला. लेकिन वह गुमसुम हो गयी और देर रात में कब वह कमरे में फांसी लगा झूल गयी पता नहीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सबसे छोटी थी काजल

संतोष चौधरी ने आगे बताया कि मेरे बड़े भाई ट्रैक्टर से ईंट पहुंचाने का काम करते है. वह रात में करीब 12 बजे जब घर आए और खाना खाने के लिए गए तो देखा कि काजल घर में फांसी लगा झूल गयी है. उनके हल्ला करने पर सब कोई जाना. तब पुलिस को खबर दी गयी. काजल हम चार भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि किन कारणों से वह आत्महत्या की है पता नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version