
परैया. प्रखंड क्षेत्र के कुरमाइन गांव निवासी टोला सेवक सुखेंद्र प्रसाद की आकस्मिक मौत पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज शामिल हुए. शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव राजनारायण प्रसाद ने बताया कि यह हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक व सामाजिक सहयोग करने की बात कही. इस मौके पर शिक्षा सेवक राजनारायण प्रसाद, अरविंद कुमार, कृष्णावती कुमारी, कमलेश मांझी, राजेंद्र कुमार, भूषण मांझी, सुरेश चौधरी, नीरू कुमारी, गणेश चौधरी, त्रिलोकी मांझी, तालीमी मरकज रेहाना खातून, जाहदा खातून आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है