अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

गुरुवार की सुबह डोभी-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के जमुने पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय दूध विक्रेता की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 7:53 PM

प्रतिनिधि, डोभी गुरुवार की सुबह डोभी-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के जमुने पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय दूध विक्रेता की मौत घटनास्थल पर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अच्छवा निवासी 55 वर्षीय ईश्वर यादव साइकिल से प्रतिदिन की तरह दूध लेकर डोभी बाजार स्थित होटल में देने जा रहा थे. जैसे ही जमुने नदी के ऊपर के पुल के पर चढ़े शेरघाटी की ओर से आ रहे आज्ञत वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इससे ईश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहां पर मौजूद लोग दौड़े. इस घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दी गयी. डोभी पुलिस को भी जानकारी दी गयी. डोभी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया. इसकी जानकारी डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article