तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर मजबूत करें पुलिसिंग : एसएसपी

विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 7:55 PM

फोटो-गया-बाराचट्टी-01- निरीक्षण करते एसएसपी

प्रतिनिधि, बाराचट्टी

विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया. इस मौके पर रात्रि गश्ती व ओडी पदाधिकारी की सतर्कता और सजगता का मूल्यांकन किया. थाने में सभी पदाधिकारियों को कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, असामाजिक तत्वों व अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, गुप्त सूचनाओं के संग्रहण और विश्लेषण तथा क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त, अनुसंधानकर्ताओं को प्रदान किये गये मोबाइल व लैपटॉप के उचित व प्रभावी उपयोग के लिए निर्देशित किया गया. इससे अनुसंधान को तीव्र गति और उच्च गुणवत्ता प्रदान की जा सके. साथ ही, तकनीकी ज्ञान की कमी से जूझ रहे कर्मियों को थाना स्तर पर ही प्रशिक्षित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिये गये. वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सतर्क, समर्पित एवं अनुशासित रहने की प्रेरणा दी. इस मौके पर मोहनपुर थाना में पदस्थापित सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article