पुलिस टीम पर हमले में 10 आरोपित दोषी करार, सजा के बिंदु पर 15 जुलाई को होगी सुनवाई

गोपालगंज. विशेष न्यायाधीश उत्पाद 13 दीपक सिंह वर्मा के कोर्ट ने पुलिस टीम पर हमले के आठ माह पुराने मामले में 10 आरोपितों को दोषी करार दिया है.

By GURUDUTT NATH | July 11, 2025 7:30 PM
an image

गोपालगंज. विशेष न्यायाधीश उत्पाद 13 दीपक सिंह वर्मा के कोर्ट ने पुलिस टीम पर हमले के आठ माह पुराने मामले में 10 आरोपितों को दोषी करार दिया है. इनकी सजा के बिंदु पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी. विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अवधेश प्रसाद मणि तथा बचाव पक्ष से अधिवक्ता बलिस्टर यादव की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सभी आरोपितों को दोषी करार दिया. बताया जाता है कि गत पांच नवंबर 2024 को पुलिस शराब माफिया नागेंद्र यादव को पकड़ने के लिए गयी थी. इसी दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मामले को लेकर पीएसआइ अमन कुमार के बयान पर फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड के अनुसंधानक की तरफ से आरोप पत्र समर्पित किये जाने के बाद मामले की सुनवाई एडीजे 13 की कोर्ट में चल रही थी. दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद कोर्ट ने फुलवरिया थाने के भरपूरवा गांव के रामाशंकर सिंह, मोदनाहा गांव के दुखी यादव, नागमणि यादव, अशोक कुमार, नीतीश कुमार, लीलावती देवी तथा अनीता देवी, माधोपुर गांव के सुमित कुमार तथा मलकीत सिंह और मजिरवा के नागेंद्र यादव को कोर्ट ने दोषी करार दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version