भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 11 लीटर देसी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई एसआइ नसीम खां के नेतृत्व में की गयी. टीम को सूचना मिली थी कि राहुल चौहान द्वारा अपने मकान में अवैध रूप से शराब रखकर उसकी बिक्री की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान के एक कमरे में छिपाकर रखी 55 पैकेट देसी शराब मिली. हालांकि आरोपित मौके से फरार हो गया. इस मामले में राहुल चौहान के खिलाफ मद्य निषेध कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें