Gopalganj News : 11 ट्रक आयरन स्क्रैप अवैध दस्तावेज के साथ जब्त, ₹25 लाख की पेनाल्टी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) पटना के खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार की रात डीएम प्रशांत कुमार सीएच एक्शन मोड में आ गये. आनन-फानन में वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलथरी चेक पोस्ट पर 11 ट्रकों को जब्त किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के आयरन स्क्रैप लेकर अन्य राज्यों की ओर जा रहे थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 12, 2025 10:06 PM
an image

गोपालगंज. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) पटना के खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार की रात डीएम प्रशांत कुमार सीएच एक्शन मोड में आ गये. आनन-फानन में वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलथरी चेक पोस्ट पर 11 ट्रकों को जब्त किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के आयरन स्क्रैप लेकर अन्य राज्यों की ओर जा रहे थे. एजेंसियों की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर किया गया, जिसमें गोपालगंज के वाणिज्य कर विभाग के साथ-साथ छपरा और सीवान की टीमें भी शामिल रहीं. विशेष रूप से राज्य कर उपायुक्त शगुफ्ता रहमान, सहायक आयुक्त जयशंकर कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने मौके पर आधी रात को छापेमारी की. रेड के दौरान 12 बजे रात में बलथरी चेक पोस्ट पर बिना इ-वे बिल और अन्य वैध कागजात के कुल 11 ट्रकों को जब्त किया गया. राज्य कर अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रकों में लोड आयरन स्क्रैप को टैक्स चोरी के इरादे से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन ट्रकों से करीब 25 रुपये लाख की पेनाल्टी वसूली की जायेगी. सभी वाहनों को विधिवत सीज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रगति पर है. इस कार्रवाई को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसे संयुक्त औचक अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि टैक्स चोरी और अवैध व्यापार गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगायी जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version