विजयीपुर में लगे जनता दरबार में 13 मामलों की हुई सुनवाई

विजयीपुर थाने पर शनिवारीय जनता दरबार में भूमि संबंधित 13 मामलों की सुनवाई की गई. 19 आवेदन के आलोक में 13 पक्षकार उपस्थित हुए.

By SHARWAN KUMAR | May 10, 2025 7:27 PM
an image

विजयीपुर. विजयीपुर थाने पर शनिवारीय जनता दरबार में भूमि संबंधित 13 मामलों की सुनवाई की गयी. 19 आवेदन के आलोक में 13 पक्षकार उपस्थित हुए. सीओ वेद प्रकाश नारायण ने सुनवाई करते हुए पाया कि नौका टोला गांव के सोमारी राम की खतीयानी भूमि को जगदेव राम ने दखल कर लिया है. इस पर जगदेव राम ने खतीयानी रैयत के लिखे बैनामा को प्रस्तुत किया. इस पर सीओ ने कहा कि खतियानी रैयत का अधिकार तभी समाप्त हो जाता है जब उस भूमि को रैयत बैनामा कर देता है. इसलिए बैनामा जगदेव राम का है. वहीं अब उसका जोत आबाद करेंगे. इसी प्रकार लक्ष्मीपुर के सदानंद यादव तथा मुन्ना यादव, रतनपुर के स्वामी नाथ यादव लक्ष्मण यादव, जजवलिया के तरवेज आलम खलील मियां तथा कोढवलिया के कबिलास साहनी और रमेश साहनी के मामलों का निबटारा कर दिया गया. अन्य को अपने कागजात के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में अंचल प्रधान सहायक धनंजय तिवारी एएसआइअशोक यादव एवं सभी पक्षकार उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version