गोपालगंज. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कुल 161 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 118 को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपितों में एनडीपीएस के तहत दो, हत्या के प्रयास में 18, अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े दो, पाॅक्सो में एक, चोरी में छह और शराब से जुड़े कुल 54 आरोपित शामिल हैं. शराब से जुड़ी गिरफ्तारी में 24 शराब तस्करों और 30 शराब सेवन करने वालों को पकड़ा गया. इसके अलावा, विभिन्न मामलों में 24 आरोपित भी गिरफ्तार हुए हैं. अभियान के दौरान 14 आरोपितों ने रिकॉल प्राप्त कर आत्मसमर्पण किया, जबकि 165 ने गिरफ्तारी के भय से सरेंडर किया. पुलिस ने 92 वारंट और 26 कुर्की का निष्पादन किया. वहीं, देसी शराब 1584 लीटर और विदेशी शराब 364 लीटर बरामद की गयी. वाहन जांच में सात लाख 84 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. इस दौरान पुलिस ने 16 बाइकें, दो कार, एक देसी कट्टा, चार मोबाइल, एक पिकअप, एक बोलेरो और चार मवेशियों भी बरामद किया. साथ में, अपहृत दो लड़कियों को सकुशल बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें