अमेठी खुर्द में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित सात लोग हुए घायल

थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट हुई. घटना में महिला सहित सात लोग घायल हो गये.

By SHARWAN KUMAR | April 29, 2025 7:29 PM
an image

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट हुई. घटना में महिला सहित सात लोग घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार गांव के रमेश प्रसाद और बसंत प्रसाद के बीच रास्ते में गाय और बछड़े को बांधने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया. इस मारपीट में एक पक्ष के कमलावती देवी, गुड्डू कुमार और रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष से बसंत प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी, प्रीति कुमारी और प्रिंस कुमार को भी चोटें आयीं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version