थावे. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थावे प्रखंड में 20 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पहले यहां कुल 83 मतदान केंद्र थे, जो अब बढ़कर 103 हो गये हैं. यह निर्णय उन मतदान केंद्रों के लिए लिया गया, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है. प्रखंड की 11 पंचायतों में से 10 में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. विदेशी टोला पंचायत में 3, जगमलवा में 2, सेमरा में 3, वृंदावन में 1, रामचंद्रपुर में 1, धतीवना में 1, फुलुगनी में 3, इंदरवा एबादुल्लाह में 2, लछवार में 2 तथा एकडेरवा पंचायत में 2 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र बनाकर लोगों को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें