गोपालगंज. जिले में अपराध और शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर लगाम कसते हुए गोपालगंज पुलिस ने पिछले 24 घंटों में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फुलवरिया, गोपालपुर, महम्मदपुर, मांझागढ़, विशम्भरपुर, मीरगंज, यादोपुर, बैकुंठपुर, उचकागांव, थावे, श्रीपुर और हथुआ थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इनमें गंभीर धाराओं के साथ-साथ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के तहत शराब सेवन, भंडारण और बिक्री से संबंधित आरोपितों की संख्या अधिक रही. फुलवरिया कांड में गोविंदा राम, गोपालपुर में कैपिटल और भरत चौहान, महम्मदपुर में धर्मेन्द्र सिंह, मांझागढ़ में रजनीश कुमार और सत्येन्द्र गिरि, जबकि मीरगंज में विरेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया. वहीं, थावे थाना क्षेत्र से चोरी और गंभीर अपराधों में शामिल शिवजी पासी और विशाल कुमार को पकड़ा गया. विशेष रूप से उचकागांव थाना क्षेत्र से 7 अभियुक्त, जिनमें बुलेट राम, राजकुमार भारती, संजय सिंह, निर्भय महतो, आदि शामिल हैं, को शराब से संबंधित अपराध में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें