भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव की रहने वाली नजमा खातून के साथ लूटपाट और मारपीट की वारदात सामने आयी है. पीड़िता नजमा खातून, जो निजाम मियां की पुत्री हैं, मंगलवार को मजिरवां स्थित एक बैंक से 28 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं. जैसे ही वह लखरांव बाग के पास पहुंचीं, पहले से घात लगाये जावेद अख्तर नामक युवक और उसके तीन अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया. चारों ने मिलकर नजमा के बैग से नकद छीन लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद नजमा खातून ने भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें जावेद अख्तर को नामजद आरोपित बनाया गया है, जबकि तीन अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें