गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर घाट में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गुड़िया कुमारी, उनकी मां कृष्णावती देवी और अजय कुमार शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पीड़ितों ने गांव के ही अयोध्या मांझी, राज कुमार और राहुल कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जो रविवार को हिंसक झड़प में बदल गया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों का बयान दर्ज किया है. सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. परिजनों में घटना को लेकर रोष है और वे आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें