हथुआ. मुहर्रम जुलूस के दौरान हथुआ गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 50 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं इस मामले में एक पक्ष के हथुआ माली टोला के नुरबरवत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सरकारी चौक एवं दक्षिण मुहल्ला गांव के असगर, राजू पलंबर, महफूज, शहाबुद्दीन, इमाम, धनू, अलाउद्दीन, रफीक, जमालु, नेयाज सहित 12 पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के दक्षिण मुहल्ला गांव के रईल मिया तथा मुन्नी खातून ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें माली टोला गांव के ईदू, सुडन, इजहार, साहिल, नेयाज, कैफ, आसिफ, खुरशेद, राजा, सेराज, मेराज, सोनू, नाजिर, जाहिर, मोती, लल्लू आदि पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हरवा-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें