दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज, 50 से अधिक नामजद

हथुआ. मुहर्रम जुलूस के दौरान हथुआ गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By ASHOK MISHRA | July 8, 2025 5:24 PM
an image

हथुआ. मुहर्रम जुलूस के दौरान हथुआ गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 50 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं इस मामले में एक पक्ष के हथुआ माली टोला के नुरबरवत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सरकारी चौक एवं दक्षिण मुहल्ला गांव के असगर, राजू पलंबर, महफूज, शहाबुद्दीन, इमाम, धनू, अलाउद्दीन, रफीक, जमालु, नेयाज सहित 12 पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के दक्षिण मुहल्ला गांव के रईल मिया तथा मुन्नी खातून ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें माली टोला गांव के ईदू, सुडन, इजहार, साहिल, नेयाज, कैफ, आसिफ, खुरशेद, राजा, सेराज, मेराज, सोनू, नाजिर, जाहिर, मोती, लल्लू आदि पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हरवा-हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version