ट्रक के केबिन में छिपा कर ले जायी जा रही 484 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

बरौली. अहले सुबह पुलिस को शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी और खाली ट्रक के केबिन में चालक के सिर के ऊपर खाली जगह बनाकर उसमें रखी 56 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी.

By SANJAY TIWARI | May 7, 2025 7:19 PM
an image

बरौली. अहले सुबह पुलिस को शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी और खाली ट्रक के केबिन में चालक के सिर के ऊपर खाली जगह बनाकर उसमें रखी 56 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी. यह शराब लगभग 484 लीटर है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक खाली ट्रक में सीवान की ओर से सरफरा सीवान पथ पर अंग्रेजी शराब बेचने के लिए ले जायी जा रही है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने एएसआइ दीपक कुमार, शमशाद रजा के साथ पुलिस टीम में छोटन मिश्रा, अरशद अली सहित पुलिस बल को ट्रक घेरने के लिए भेजा. पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रतनसराय ढाले के पास घेर लिया, पुलिस को देखते ही चालक दल का एक सदस्य ट्रक से कूद कर भाग गया जबकि चालक राजीव कुमार जो वैशाली जिले के महुआ थाना के छतवारा गांव का है, उसे पकड़ लिया गया. ट्रक को थाने लाकर केबिन खोला गया तो उसमें से 56 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस की बरामद की गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version