उचकागांव. पवित्र सावन की तीसरी सोमवारी पर मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़ दानी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह बाबा औघड़ दानी को पवित्र जल से स्नान कराने के बाद प्रात: शृंगार किया गया तथा आरती की गयी. इसके बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. स्टेशन रोड स्थित प्राचीन औघड़दानी मंदिर का पट खुलते ही जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से हर हर महादेव और ऊं नमः शिवाय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. श्रद्धालु महिला, पुरुष और बच्चे हर हर महादेव, जय शिव और ऊं नमः शिवाय का जाप करते हुए बाबा औघड़दानी को पुष्प, अक्षत, चंदन, गंगाजल, भांग, बेलपत्र आदि के साथ जल चढ़ाते रहे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मीरगंज शहर के राजमंगल मिश्रा चौक से पोस्ट ऑफिस व मंदिर परिसर तक जाम की स्थिति बनी रही. प्राचीन औघड़दानी मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद व्यास ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी की गयी थी. सुबह से ही जलाभिषेक के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. अनुमान है कि लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इधर, मिल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, जहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से जलाभिषेक किया.
संबंधित खबर
और खबरें