भोरे विधानसभा में बढ़े 52 मतदान केंद्र, मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

भोरे. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भोरे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 52 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 28, 2025 6:58 PM
an image

भोरे. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भोरे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 52 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस वृद्धि के साथ, भोरे विधानसभा में अब कुल 426 मतदान केंद्र हो गये हैं, जो पहले 374 थे. यह कदम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लिया गया है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या को सीमित करना और मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाना है. इससे मतदान के दिन लगने वाली लंबी कतारों से भी राहत मिलेगी और मतदाताओं को बेहतर माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा. गौरतलब है कि हाल ही में बिहार राज्य में कुल 12,817 नए मतदान केंद्र जोड़े गये हैं, जिससे राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गयी है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों, जो पहले 1500 था. भोरे विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या में यह वृद्धि इसी व्यापक प्रयास का एक हिस्सा है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि नए मतदान केंद्रों की स्थापना का कार्य पूरा कर लिया गया है और जल्द ही मतदाताओं को इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इस पहल से भोरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे उन्हें मतदान के लिए अधिक आरामदायक और सुविधाजनक व्यवस्था मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version