Gopalganj News : भोरे में स्कॉर्पियो से ले जायी जा रही 594 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. भोरे थाने के लच्छीचक में एक स्कॉर्पियो से 594.60 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के मुताबिक, तस्कर गाड़ी में इतनी ज्यादा शराब लादी हुई थी कि स्कॉर्पियो का टायर फट गया था और उसका बैलेंस भी बिगड़ गया था.
By SHAH ABID HUSSAIN | June 28, 2025 10:22 PM
भोरे. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. भोरे थाने के लच्छीचक में एक स्कॉर्पियो से 594.60 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के मुताबिक, तस्कर गाड़ी में इतनी ज्यादा शराब लादी हुई थी कि स्कॉर्पियो का टायर फट गया था और उसका बैलेंस भी बिगड़ गया था. इसके अलावा बेलवा मिश्र के पास से एक बाइक पर लदी शराब को बरामद किया गया, जिसमें 22.40 लीटर शराब मिली, तस्कर फरार हो गया. वहीं, जादोपुर थाने के गमहरिया से 136.71 लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदहां निवासी लाल बहादुर यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया में एक मैजिक गाड़ी से 866.760 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में पूर्वी चंपारण के नूर आलम व दो अन्य आरोपित कमलेश तिवारी, वासुदेवपुर सराय, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
थावे में 80 टेट्रा पैक शराब के साथ युवक धराया
थावे. स्थानीय पुलिस ने देसी शराब के साथ एक युवक को गजाधरटोला के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गजाधरटोला गांव का संटू मांझी है. उसके पास से 80 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. छापेमारी के दौरान एएसआइ नीरज कुमार पांडेय समेत पुलिस बल मौजूद था.
थावे में शराब के नशे में हंगामा मचाते चार युवक गिरफ्तार
थावे. स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव के राजकिशोर यादव और नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 23 के विशाल कुमार, राहुल कुमार एवं छोटू राम हैं. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि सभी को मेडिकल जांच के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. यह कार्रवाई थावे बाजार और पैठानपट्टी में की गयी. मौके पर एएसआइ नीरज कुमार पांडेय सहित पुलिस बल था.
पांच मामलों में नामजद अभियुक्त 30 लीटर शराब व बाइक के साथ धराया
बरौली. माधोपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर पुल के समीप से 30 लीटर देसी शराब व एक बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी भगरासन यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव बताया गया है. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व से पांच मामले दर्ज हैं.
थावे. स्थानीय पुलिस ने चितु टोला गांव में छापेमारी कर एक झोंपड़ी से प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर रखी 71 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की. इस दौरान शराब तस्कर दीपक साह फरार हो गया. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि शराब जब्त कर ली गयी है और फरार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .