गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एकडेंगा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदी एक कार को जब्त किया है. इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त वाहन से 69 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गयी थी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान जिले के जामो बाजार थाने के हरिहरपुर निवासी राहुल कुमार और कर्णपुरा निवासी अजय कुमार रजक के रूप में की गयी है. दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन द्वारा जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें