फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने गिदहा गांव के पास हथुआ शाखा नहर के किनारे छापेमारी के दौरान एक बाइक पर लदी 89 पैकेट देसी शराब जब्त की. पुलिस की कार्रवाई को देख शराब तस्कर बाइक छोड़कर घनी झाड़ियों में फरार हो गये. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिदहा गांव के सटे नहर किनारे अवैध शराब की डिलीवरी होनी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गयी. पुलिस गाड़ी को देख तस्कर मौके से भाग निकले. फरार तस्करों की पहचान कर ली गयी है. इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें