फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं जीन बाजार गांव में आम तोड़ने से मना करने पर एक दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर सवनहीं जीन बाजार गांव निवासी मदन पंडित की पत्नी बिंदु देवी ने श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि गांव की विवादित जमीन पर लगे आम के पेड़ से लक्षण टोला गांव निवासी नंदजी सिंह की पत्नी गायत्री देवी आम तोड़ रही थी. जब उन्होंने मना किया, तो गायत्री देवी और उसके पति ने मिलकर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. पीड़िता के अनुसार, दोनों ने मिलकर पहले उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. जब उनके पति मदन पंडित बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपितों ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र भी जबरन छीन लिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल दंपती को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें