गेहूं की फसल इकट्ठा कर रहे किसान की वज्रपात से मौत

बरौली. प्रखंड में दोपहर करीब 11:45 बजे शुरू हुई तेज-आंधी पानी में गिरे ठनके ने एक किसान की जान ले ली.

By SANJAY TIWARI | April 13, 2025 5:32 PM
an image

बरौली. प्रखंड में दोपहर करीब 11:45 बजे शुरू हुई तेज-आंधी पानी में गिरे ठनके ने एक किसान की जान ले ली. घटना की जानकारी परिजनों को बारिश समाप्त होने के बाद हुई, जब खोजबीन करने वे खेत की ओर गये. घटना तब हुई, जब कोटवां कोइरीहाता के राघव रावत के बेटे 45 वर्षीय किसान सतेंद्र यादव आंधी-पानी से बचाव के लिए अपने कटे गेहूं की फसल को समेटने गये थे. चूंकि आसमान में घनघोर बादल छा रहे थे और पूर्व की बारिश में भीग गये गेहूं की फसल को सूखने के लिए फैलाया गया था. पानी में पुन: फसल बर्बाद न हो, इसलिये उन फसलों को समेटने तथा सुरक्षित करने के सीवान-सरफरा हाइवे के करीब स्थित खेत में गये थे. फसल समेटते समय हीं तेज आंधी-पानी शुरू हो गयी और वे जब तक वहां से जाते, जोर की आवाज से साथ गिरे ठनके ने उनकी जान ले ली. परिजनों को जब जानकारी मिली, तो वे खेत में पहुंचे तथा शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि किसान की मौत हुई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. किसान की मौत की सूचना पर राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष ओमबाबु, वार्ड पार्षद संतोष यादव, निर्भय सिंह, संजय बारी सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों को दिलासा देते हुए आपदा से क्षतिपूर्ति दिलवाने की बात कही.

तेज आंधी में टूटे पोल और तार, बिजली बाधित, रास्ता बंद

दोपहर में आयी तेज आंधी-पानी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. अभी पिछले दिनों हुई बारिश की परेशानी से किसान उबर भी नहीं पाये थे कि पुन: इस बिन मौसम की बरसात ने जैसे किसानों पर कहर ढा दिया. वहीं बिजली के पोल तथा तार भी टूट गये, जिससे कहला में रास्ता बंद हो गया. आंधी-पानी बंद होते ही पुलिस ने पोल-तार सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version