बरौली. प्रखंड में दोपहर करीब 11:45 बजे शुरू हुई तेज-आंधी पानी में गिरे ठनके ने एक किसान की जान ले ली. घटना की जानकारी परिजनों को बारिश समाप्त होने के बाद हुई, जब खोजबीन करने वे खेत की ओर गये. घटना तब हुई, जब कोटवां कोइरीहाता के राघव रावत के बेटे 45 वर्षीय किसान सतेंद्र यादव आंधी-पानी से बचाव के लिए अपने कटे गेहूं की फसल को समेटने गये थे. चूंकि आसमान में घनघोर बादल छा रहे थे और पूर्व की बारिश में भीग गये गेहूं की फसल को सूखने के लिए फैलाया गया था. पानी में पुन: फसल बर्बाद न हो, इसलिये उन फसलों को समेटने तथा सुरक्षित करने के सीवान-सरफरा हाइवे के करीब स्थित खेत में गये थे. फसल समेटते समय हीं तेज आंधी-पानी शुरू हो गयी और वे जब तक वहां से जाते, जोर की आवाज से साथ गिरे ठनके ने उनकी जान ले ली. परिजनों को जब जानकारी मिली, तो वे खेत में पहुंचे तथा शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि किसान की मौत हुई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है. किसान की मौत की सूचना पर राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष ओमबाबु, वार्ड पार्षद संतोष यादव, निर्भय सिंह, संजय बारी सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों को दिलासा देते हुए आपदा से क्षतिपूर्ति दिलवाने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें