लामीचौर में भी निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

भोरे. सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार को भोरे प्रखंड के लामीचौर स्थित बीरुकहा ब्रह्मस्थान परिसर में एक भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 4, 2025 5:44 PM
an image

भोरे. सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार को भोरे प्रखंड के लामीचौर स्थित बीरुकहा ब्रह्मस्थान परिसर में एक भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलशयात्रा का शुभारंभ सुबह ब्रह्मस्थान से हुआ. इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय मुखिया और भोरे मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया. ढोल-नगाड़ों और भजनों के साथ यात्रा झरही नदी पर स्थित धोबहा घाट की ओर बढ़ी. इस दौरान रास्ते में बोल बम के जयकारे गूंजते रहे. धोबहा घाट पर पहुंचने के बाद, पंडित गजेंद्र पांडेय और भरत पांडेय के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया. इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद सभी श्रद्धालु जल से भरे कलश लेकर वापस ब्रह्म स्थान की ओर लौटे. इस कलशयात्रा को सफल बनाने में कई प्रमुख लोगों का योगदान रहा. इनमें सत्येंद्र यादव, कौशल किशोर सिंह, दिनेश बरनवाल, मुकेश बैठा, चंदन सिंह, छोटे सिंह और रोहित गुप्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version