हथुआ में ढोल-नगाड़े व श्रीराम व सीता की झांकी के साथ निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

हथुआ नगर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान श्री राम व सीता की झांकी, डीजे व ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार युवा शामिल हुए.

By ASHOK MISHRA | April 6, 2025 5:07 PM
an image

हथुआ. हथुआ नगर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भगवान श्री राम व सीता की झांकी, डीजे व ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार युवा शामिल हुए. श्रीराम के गीतों व धुनों पर राम भक्त झूमते नजर आये. जय श्रीराम के जयकारे से हथुआ व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गये. शोभायात्रा हथुआ बाजार के महावीर मंदिर से निकलकर हथुआ गांव, सोहागपुर, महैचा, बरी ईशर, नयागांव, मनीछापर होती हुई सिंगहा, टड़वा, मछागर जगदीश, बस स्टैंड, मधवा लाल, मुंडेरा, रतनचक होती हुई महावीर मंदिर पर समाप्त हो गयी. व्यवस्था में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सोनू बाबा, राशु पांडेय, उपेन्द्र शर्मा, मंटू मोदनवाल, सोनन चावला, प्रिंस उपाध्याय आदि कार्यकर्ता थे. उधर शोभायात्रा के चलते प्रशासन भी पूरी तरह चाक-चौबंद रहा. सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस के महिला व पुरुष जवान चल रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version