gopalganj news : थावे में एनएच पर लगा भीषण जाम, चिलचिलाती धूप में झुलसते रहे लोग

gopalganj news : सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक लगा रहा जाम, पुलिस-प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस की नाकामी उजागर

By SHAILESH KUMAR | May 12, 2025 8:58 PM
feature

थावे. वैशाख पूर्णिमा पर मां थावे सिंहासनी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सोमवार को गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर थावे बस स्टैंड के पास भीषण जाम लग गया. सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर दो बजे तक बना रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप में दो से तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोग सड़क पर बेहाल नजर आये. थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक से लेकर बाइपास तक स्थिति अत्यंत गंभीर बनी रही. श्रद्धालु, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घंटों तक जाम में फंसे रहे. गर्मी और भीड़ की वजह से कई लोग बेचैनी से जूझते दिखे. जाम में फंसे लोग स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस को कोस रहे थे. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल का कोई समुचित इंतजाम नहीं किया गया था. हालात तब और बिगड़ गये जब दोपहर में ज्यादा समय तक जाम खुलने के कोई संकेत नहीं दिखे. बाद में जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी. पुलिसकर्मी केवल इधर-उधर वाहनों को धकेलते नजर आये, लेकिन कोई ठोस रणनीति नहीं दिखी. जाम में फंसे लोगों को कहना था कि थावे जैसी भीड़ वाली जगह पर ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि ऐसी अव्यवस्था से परेशानियों से बचा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version