गोपालगंज. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विभिन्न विधिक कार्यों के लिए कुल 30 अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया जायेगा. इसके लिए पात्र अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यह पैनल तीन वर्षों की अवधि के लिए गठित किया जायेगा और चयन की प्रक्रिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी. ऐसे अधिवक्ता जिनके पास दिनांक एक जून तक न्यूनतम तीन वर्षों का विधिक व्यवसाय का अनुभव है, वे इस पैनल हेतु आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय विधिज्ञ संघ द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण-पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरी छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है. आवेदन का प्रारूप इस सूचना के साथ संलग्न है. 30 जुलाई से 20 अगस्त तक कार्यालय अवधि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में हाथों हाथ जमा किया जा सकता है अथवा निबंधित डाक से भेजा जा सकता है. 20 अगस्त शाम 5 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें