सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में राज सोनी के नेतृत्व में शुगर मिल को पुनः चालू कराने, लंबी दूरी की ट्रेन चलाने और ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, मजदूर और स्थानीय युवा शामिल हुए, जो तीन वर्षों से बंद पड़ी शुगर मिल के कारण अपनी आजीविका पर गहरा असर महसूस कर रहे हैं. धरने में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि शुगर मिल क्षेत्र की रीढ़ है और इसके बंद रहने से गन्ना किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं बेरोजगारी बढ़ रही है. राज सोनी ने कहा कि यह केवल एक मिल नहीं है, बल्कि हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी का जरिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा. प्रदर्शन में आसपास के पंचायतों के जनप्रतिनिधि, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने भी भाग लिया. शांतिपूर्ण तरीके से हुए धरने के दौरान प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. धरने में सुनील, गुड्डू, सुफियान राना, सोनू, रियाद, अफजल, पंकज, राहुल, अनिल, मिठू, मनीष, अजीत, सूरज सोनी, मुकेश, चंदन सहित कर्ह ग्रामीण और दुकानदार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें