थावे प्रखंड की चार पंचायतों में लगाया गया विशेष शिविर

थावे. बुधवार को प्रखंड के चार पंचायतों में डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति /जनजाति टोला मे विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By SHARWAN KUMAR | April 30, 2025 7:18 PM
an image

थावे. बुधवार को प्रखंड की चार पंचायतों में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति /जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि विशेष विकास शिविर का आयोजन लछवार, विदेशीटोला, धतिवना और सेमरा पंचायतों में किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी, बिजली कनेक्शन, हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह व प्रधानमंत्री जन धन योजना सहित 22 योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि शिविर में पूर्व से लिये गये सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लिये गये सभी आवेदनों का जल्द-से-जल्द निबटारा कर दिया जायेगा. मौक पर एमओ बद्री विशाल, सीएचओ कविता शुक्ला, मुखिया ब्रह्मदेव मुसहर व सत्यप्रकाश सिंह सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और विकास मित्र आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version