विशुनपुर में छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग होगी पूरी, इंजीनियरों की टीम ने किया निरीक्षण

गोपालगंज. गोपालगंज और बेतिया को जोड़ने वाली विशुनपुर–मंगलपुर सेतु की एप्रोच रोड में आने वाली छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में अग्रसर है.

By SHARWAN KUMAR | July 10, 2025 7:55 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज और बेतिया को जोड़ने वाली विशुनपुर–मंगलपुर सेतु की एप्रोच रोड में आने वाली छाड़ी नदी पर पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की दिशा में अग्रसर है. बारिश के मौसम में जलजमाव और आवागमन बाधित होने की समस्या से जूझ रहे दियारा क्षेत्र के लोगों की यह मांग अब प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से ली जा रही है. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार को अभियंताओं की एक टीम विशुनपुर पहुंची और संभावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही और भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सह पैक्स बरइपट्टी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय भी उपस्थित रहे. मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने अभियंताओं को पुल निर्माण की अनिवार्यता और क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इंजीनियरों की टीम में सहायक अभियंता शमशेर आलम भी शामिल थे. पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2020 से इस पुल की मांग की जा रही है. इस संबंध में पूर्व में स्थानीय सांसद, जल संसाधन मंत्री एवं अन्य संबंधित मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अब जाकर उम्मीद जगी है कि दियारा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान निकलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version