सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह बिजली का करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका गोपालपुर गांव के पप्पू पटेल की पत्नी प्रियंका देवी थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रियंका शुक्रवार की सुबह पांच बजे घर में सफाई कर रही थी. इसी दौरान पंखे के स्विच को ऑफ करने गयी. बोर्ड में करेंट प्रवाहित हो रहा था. इसकी चपेट में आने से प्रियंका की मौत हो गयी. प्रियंका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं बेंगलुरु में काम कर रहा प्रियंका का पति अपनी पत्नी की मौत की खबर पाकर घर के लिए रवाना हो गया है. पति के आने के बाद प्रियंका का दाह-संस्कार किया जायेगा. इधर, घटना की खबर पर पूर्व विधायक मंजीत सिंह समेत कई लोग गोपालपुर गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें